IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video

By Kusum | Dec 23, 2024

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो बीसीसीआई, आईसीसी और भारतीय क्रिकेट को एक शब्द में बयां कर रहे हैं। इस वीडियो में सभी खिलाड़ियों ने मजेदार जवाब दिए। लेकिन सबसे अलग जवाब स्टीव स्मिथ ने दिया, हालांकि, उसके बाद वो अपनी बात से पलट गए। 


दरअसल, एबीसी स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने इसके अलग-अलग जवाब दिए हैं। आईसीसी यानी की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल दुनिया भर में क्रिकेट चलाता है। और बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट को हैंडल करता है, ऐसे में कोई खिलाड़ी जब बीसीसीआई को ज्यादा पावरफुल बता दें, तो ऐसे में सनसनी तो मचेगी ही। 


बीसीसीआई वैसे दुनिया का सबसे अमीर और मजबूत क्रिकेट बोर्ड है और स्मिथ ने भले ही मजे में लेकिन कुछ हद तक सही जवाब दे दिया। पैट कमिंस ने जहां आईसीसी, बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेट तीनों को ही बड़ा बताया, वहीं स्मिथ ने आईसीसी को बीसीसीआी से कम मजबूत बताया। 


वहीं पैट कमिंस ने तीनों को ही बिग बताया, ट्रैविस हेड ने बीसीसीआई को मजबूत बताया। उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी के नाम पर पास कर दिया, तो इंडियन क्रिकेट को मजबूत बताया। नाथ लायन ने बीसीसीआई को बिग बताया, आईसीसी को बॉस बताया और इंडियन क्रिकेट को पैशनेट बताया। ग्लेन मैक्सवेल ने बीसीसीआी को पावरफुल तो आईसीसी को बॉस बताया जबकि इंडियन क्रिकेट को जबर्दस्त बताया। 


वहीं जब स्मिथ का नंबर आया तो उन्होंने बीसीसीआई को पावरहाउस बताया तो आईसीसी के नाम पर कहा कि उनता पावरफुल नहीं है। फिर तुरंत ही उनको समझ आया कि उनसे बड़ी गलती हो गई तो उन्होंने उसे सुधारते हुए नहीं... नहीं.. मैं ऐसा नहीं कह सकता हूं मैं तो मजाक कर रहा था। 

प्रमुख खबरें

Trump की जीत के बाद भारत की ओर से पहली बड़ी यात्रा, विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा