ओडिशा में तीन अज्ञात महिलाओं के शव बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2024

ओडिशा के कटक और बोलनगीर जिले में तीन अज्ञात महिलाओं के शव शुक्रवार को बरामद किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कटक जिले के परमहंस इलाके के पास एक महिला का शव बरामद किया गया, जबकि दो महिलाओं का शव बोलनगीर जिले में रेलवे की पटरियों के पास मिला।

कटक के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीना ने बताया कि परमहंस इलाके में एक महिला का शव मिला है और उसके चेहरे तथा गर्दन पर गहरे जख्म हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को शव के पास से एक धारदार हथियार भी मिला है। मीना ने बताया, ‘‘शव के बाएं हाथ पर टैटू का निशान है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कटक जिले के सभी पुलिस थानों में गुमशुदा व्यक्तियों की मिली शिकायतों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बोलनगीर जिले के कांटाबांजी खंड के अंतर्गत एक गांव में रेलवे पटरियों के पास दो अज्ञात महिलाओं के शव बरामद किए हैं। उसने बताया कि यह हत्या का मामला भी हो सकता है।

पुलिस ने बताया कि रेलवे पटरी के पास एक महिला का पैर पड़ा मिला, जबकि दूसरी महिला का शव बरामद किया गया। जिला पुलिस ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इन मामलों की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त हुई टीम इंडिया, छाया फॉलोऑन का संकट

कब और कहां होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, क्या राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री होंगे शामिल?

Best Ways to Store Medicine at Home: दवाओं को आर्गेनाइज तरीके से रखने में मदद करेंगे ये तरीके

बस 2 हफ्ते का था रिजर्व, फिर कर दिया कमाल...1991 का वो ऐतिहासिक बजट, जब मनमोहन सिंह ने कर दिए थे ये बड़े ऐलान