मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों के शव परिजनों को सौंपे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2017

हैदराबाद। तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडम जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों के शव उनके परिवार को सौंप दिए गए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक अंबर किशोर झा ने कहा, ‘‘हमने कल रात से मृतकों के परिजनों को उनके शव सौंपने शुरू कर दिए। कुछ शव रात तक सौंप दिए गए। आज भी हमने एक शव परिजन को सौंपा।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की प्रक्रिया का पालन किया। सब कुछ प्रक्रिया के अनुसार किया गया। शव को उनके रिश्तेदारों को सौंपने से पहले पोस्टमार्टम किया गया।’’ तेकुलापल्ली मंडल के तहत आने वाले जंगल में सुबह करीब साढ़े छह बजे मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए। ये नक्सली हाल ही में बने उग्रवादी समूह के थे और कथित तौर पर वसूली और हिंसा में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि नक्सली राज्य के अलग-अलग जिलों के थे। जांच करने के बाद यह पता चला कि ये भाकपा (एमएल) चंद्रा पुल्लारेड्डी से जुड़े थे।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार