बंगाल की सियासत का रक्त चरित्र, बीजेपी विधायक की मौत का सच क्या है?

By अभिनय आकाश | Jul 13, 2020

पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विधायक देवेंद्र नाथ रॉय का शव फंदे से लटका मिला है। बीजेपी ने हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप लगाया है। ममता सरकार को भी बीजेपी की तरफ से कटघरे में खड़ा किया गया है। 

कौन हैं देवेंद्र नाथ रॉय 

देवेंद्र नाथ रॉय पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से बीजेपी के विधायक थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में रॉय ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी। पिछले साल लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के दो विधायक और 50 के करीब पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे। इनके अलावा हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र नाथ ने भी पार्टी की सदस्यता ली थी। लेकिन सोमवार को उनके घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर उनका शव पाया गया है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा बैंक स्थापित: ममता बनर्जी

एक विधायक की इस तरह से मौत और शव झूलता मिलने से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी था। बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा। सबसे पहले बंगाल बीजेपी ने बीजेपी विधायक की खंभे से झूलती लाश का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि देवेंद्र नाथ का शव उनके गांव में घर के पास लटका मिला। लोगों का स्पष्ट मत है कि पहले उन्हें मारा गया और फिर लटका दिया गया। उनका गुनाह ये था कि उन्होंने 2019 में बीजेपी की सदस्यता ली थी।

जेपी नड्डा और राज्यपाल धनखड़ ने उठाए सवाल

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में पार्टी के विधायक दीबेन्द्र नाथ रे की मौत को ‘‘जघन्य हत्या’’ का संदिग्ध मामला करार देते हुए सोमवार को इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार में व्याप्त ‘‘गुंडा राज’’ और कानून एवं व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि भी विधायक की मौत पर सवाल उठाए हैं। साथ ही सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया है। धनखड़ ने कहा कि सच्चाई को उजागर करने और राजनीतिक हिंसा को खत्म करने के लिए पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: BJP विधायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जेपी नड्डा बोले- ममता सरकार में बढ़ रहा गुंडा राज

पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भाजपा का कार्यकर्ता होना गुनाह है? यह सवाल इसलिए खड़ा होता रहा है क्योंकि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की खबरें आती रहती हैं वो राज्य के बेहाल होते हाल को दर्शाती हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल की राजनीति में हिंसक झड़पों की खबरें तो खूब आती रही लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद जून-जुलाई में संदेशखली में झड़पों में मारे गए तीन लोगों के शव बरामद किए गए थे, जबकि कई अन्य लापता थे। भाजपा ने दावा किया था कि उसके पांच कार्यकर्ता मारे गए थे। अभी तक राजनीतिक हिंसा की खबरें वाम शासित राज्यों में ही आम रहती थीं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल अब राजनीतिक हिंसा के मामले में सबसे आगे बढ़ रहा है 


प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ