Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

By एकता | Nov 17, 2024

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है।  नेशनल पीपुल्स पार्टी ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर समर्थन वापस लेने की घोषणा की है। पार्टी ने अपने पत्र में साफ़ तौर पर कहा कि सरकार राज्य की मौजूदा स्थिति से निपटने में नाकाम रही हैं। इसलिए वह तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना


नेशनल पीपुल्स पार्टी ने अपने पत्र में राज्य की मौजूदा स्थिति कानून-व्यवस्था पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में हमने राज्य की स्थिति को और खराब होते हुए देखा है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है और राज्य में लोग बड़ी पीड़ा से गुजर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence । ताजा हिंसा के बाद मैतेई समूह ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया


दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति की शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा की। सूत्र के मुताबिक, उन्होंने शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सूत्र ने बताया कि वह कल इस मुद्दे पर विस्तृत बैठक करेंगे।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?