BJP की महिला नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

By Anoop Prajapati | May 19, 2024

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष नारायणी बरेठा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर उनको प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बीजेपी की नेता ने जारी वीडियो में कहा कि प्रताड़ना के कारण उन्हें शारीरिक और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। 


उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उन्हें झूठे केस में फँसाने की धमकी भी दी है। वीडियो में उन्होंने पुलिस और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मदद की गुहार लगाई है। लाइव वीडियो में महिला नेता ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने की भी धमकी दी है। वीडियो जारी होने के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता इस मामले को पारिवारिक मुद्दा बताते हुए झूठ बोल रहे हैं। प्रेस वार्ता कर उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...