भोपाल। दीपावली पर पटाखे फोड़ने से हर साल राजधानी भोपाल में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। पटाखों पर बैन लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका भी लगाई गई थी। हालांकि रात 10 बजे तक पटाखे फोड़ने की अनुमति दे दी गई है।
वहीं दीपावली पर पटाखें फोड़ने को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दीवाली पर जमकर पटाखे फोड़ने की अपील की है। बीजेपी विधायक ने इसके लिए बकायदा होर्डिंग भी लगाई है।
होर्डिंग में लिखा है कि दीपावली, छठ पूजा और देवउठनी एकादशी की मंगलमय बधाई एवं शुभकामनाएं। दीप से दीप जलाएं, उत्साह और उमंग के साथ दीवाली मनाएं। और हां….. पटाखें जरूर फोड़े।