सर्दियों में बढ़ जाता है लकवे का खतरा, सुबह कंबल से निकालते समय इन चीजों का रखें ध्यान

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 07, 2025

ठंड का मौसम अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है। सर्दियों में जब शीतलहर होती है तो खांसी, सर्दी जुकाम, गले में संक्रमण और फ्लू के अलावा अस्थमा, हार्ट अटैक और लकवा के मामले अधिक बढ़ जाते है। इस मौसम में डॉक्टर भी लोगों को शाम को बाहर जाने का मना करते हैं। इस मौसम में बच्चे, बुजुर्गों के साथ ही डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और दिल के मरीज भी सावधान रहें। आइए आपको जानते हैं कैसे ठंड के मौसम में लकवे को खतरे को दूर करें।

कंबल से निकालते इन बातों का रखें ध्यान


लकवे का खतरे को कम करने के लिए आप जब भी सुबह रजाई या कंबल से एकदम बाहर ना निकलें। इस मौसम में खून गाढ़ा हो जाता है। इस कारण से दिल या दिमाग तक खून का प्रवाह रुक सकता है। जो ह्रदय घात और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ा देता है। जब भी आप सुबह उठकर बिस्तर छोड़ने से आधा घंटा पहले तक बैठे रहें। इसके बाद अपने पैर एक मिनट तक लटकाए रखें। जब भी आप बिस्तर से उठे तो आप खुद को गर्म कपड़ों से कवर किया हुआ हो। 


नहाते समय ना करें ये गलतियां


ठंड के दौरान सर्दियों में गुनगुने पानी से नहाएं। ध्यान रहे कि लकवे के खतरे को कम करने के लिए हमेशा सबसे पहले अपने पैरों पर पानी डालना चाहिए। इसके बाद शरीर के अन्य हिस्सों पर पानी डालें। अगर आप सीधा सिर पर पानी डालते हैं तो स्ट्रोक या लकवे का खतरा बढ़ जाता है।

प्रमुख खबरें

आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा एक छात्र छात्रावास फांसी पर लटका मिला

मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा, मंत्री उदय सामंत ने दी जानकारी

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कर दी ये बड़ी मांग

केरल में धार्मिक समारोह के दौरान हाथी ने मचाया उत्पात, 23 लोग घायल