मिशन 400 पार में जुटी BJP, 17-18 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

By अंकित सिंह | Feb 02, 2024

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है। इसे आगामी लोकसभा चुनाव के हिसाब से काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में चुनाव को लेकर महामंथन होगा। बैठक के लिए देशभर से हजारों नेताओं को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे। मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: विकसित भारत का रोडमैप और देश की आर्थिक सफलता की कहानी है अंतरिम आम बजट


इससे बैठक के लिए कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में अलग-अलग सत्र भी आयोजित किया जा सकते हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसद, अलग-अलग राज्यों के विधायक और विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद भी शामिल होंगे। इसके अलावा भाजपा के सभी मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी इस महामंथन का हिस्सा बनेंगे। यह बैठक 17 फरवरी को शुरू होगी और 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे जबकि नरेंद्र मोदी अधिवेशन बैठक के समापन सत्र को अपना संबोधन देंगे। उद्घाटन सत्र दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। वही 18 तारीख को दोपहर 2:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा।

 

इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन बचाने के लिए कांग्रेस को सहयोगी दलों की भावनाओं को समझना होगा


इसे दिल्ली के भारत मंडपम आयोजित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक से भाजपा आगामी चुनाव को लेकर अपना एजेंडा सेट करेगी। साथ ही चुनावी रणनीति भी तय की जाएगी। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह के अलावा कई अन्य का भी संबोधन हो सकता है। इसके अलावा संगठन को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस बैठक में राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा की भी चर्चा हो सकती है और इसका जवाब कैसे देना है इस पर रणनीति बनाई जा सकती है। भाजपा ने इस बार लोकसभा चुनाव के लिए 400 पर का लक्ष्य रखा हुआ है। ऐसे मैं पार्टी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाने की कोशिश करेगी। 

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान