बीजेपी प्रत्याशी का वीडियो वायरल, आप कोई भी बटन दबाओगे, वोट कमल के फूल को ही जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2019

जींद। हरियाणा में सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले असंध सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह कथित रूप से लोगों से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘‘आप कोई भी बटन दबाओगे, वोट कमल के फूल को ही जाएगा।’’हालांकि, बख्शीश सिंह ने इस वीडियो को गलत बताते हुए कहा कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। भाजपा प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क का यह वीडियो असंध विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान का बताया जा रहा है। वीडियो में बख्शीश सिंह मतदाताओं से कथित रूप से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘‘चाहे कोई भी बटन दबा लेना, वोट भाजपा के खाते में ही जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: खट्टर सरकार के पांच साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने कुशासन करार दिया

वीडियो में बख्शीश सिंह पंजाबी भाषा में कथित रूप से कह रहे हैं, ‘‘आज अगर आपने गलती की तो पांच साल भुगतोगे। हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाला है। अगर कहोगे तो बता भी देंगे। मोदी जी औरमनोहर लाल की नजरें बहुत तेज हैं। आप वोट कहीं भी डालना निकलनी फूल की ही है... हमने मशीनों में पुर्जे फिट किए हैं।’’ हालांकि, इस वायरल वीडियो को बख्शीश सिंह ने गलत बताया और कहा कि वीडियो सेछेड़छाड़ की गई है।भाजपा विधायक की इस कथित टिप्पणी को जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने शर्मनाक बताया है।  अशोक तंवर ने कहा कि वह तो पहले ही इसकी आशंका जता चुके हैं। भाजपा उम्मीदवार का इस समय पर बयान ईवीएम में गड़बड़ी की बात को और पुख्ता करता है। 

प्रमुख खबरें

Part Time Jobs: पढ़ाई के साथ-साथ कनाडा में करें पार्ट टाइम जॉब, इन जॉब्स को करने से लांखों रुपये मिलेंगे

IND vs GER: भारत को जर्मनी के खिलाफ मिली हार, गोल बचाने में फेल रहे भारतीय हॉकी खिलाड़ी

Google Maps New Feature: फेक रिव्यू से मिलेगी राहत, यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा

तीन मिनट में गले मिले और निकलें, New Zealand के Dunedin Airport पर लोगों के लिए लागू हुआ नया नियम