तीन मिनट में गले मिले और निकलें, New Zealand के Dunedin Airport पर लोगों के लिए लागू हुआ नया नियम

By एकता | Oct 23, 2024

न्यूजीलैंड के डुनेडिन एयरपोर्ट पर एक नया नियम लागू हुआ है। इस नए नियम के अनुसार, लोग विदाई के समय अब अपने प्रियजनों को सिर्फ तीन मिनट तक ही गले लगा सकते हैं। यह अजीबोगरीब नियम अब चर्चा में है। लेकिन ऐसा क्यों और किसलिए किया गया? चलिए जानते हैं।


डुनेडिन एयरपोर्ट के सीईओ डैन डी बोनो ने बताया कि यह नया नियम चीजों को सुचारू रूप से चलाने के लिए बनाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लोग अपने प्रियजनों को अलविदा कहने में काफी समय लगा देते थे, जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो जाता था। इसे देखते हुए एयरपोर्ट के बाहर बोर्ड लगाए गए हैं।


एयरपोर्ट पर लगाए गए बोर्ड पर लिखा है, 'अधिकतम गले लगाने का समय तीन मिनट, प्यारी विदाई चाहने वाले कार पार्क का इस्तेमाल करें।' इस बोर्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।


सीईओ ने अपने बयान में कहा, 'हम पर बुनियादी मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था और हम यह सीमित करने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति कितनी देर तक गले लगा सकता है।' उन्होंने यह भी कहा कि अन्य लोगों ने इस बदलाव का स्वागत किया है।

प्रमुख खबरें

एमएस धोनी IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं? सस्पेंस बरकरार, मेगा ऑक्शन से पहले करेंगे CSK के साथ मीटिंग

WhatsApp और गूगल ड्राइव पर इस देश में लगा बैन, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

Maha Kumbh 2025 । योगी सरकार के सख्त निर्देश, श्रद्धालुओं की हर समस्या का तत्काल करें निस्तारण

Maha Kumbh 2025 । महाकुंभ 2025 में योगी की फोर्स पेश करेगी मानवता की अनूठी मिसाल