Jammu-Kashmir में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पुंछ में कई हमलों में शामिल दो आतंकवादी पकड़े गए

By अंकित सिंह | Oct 19, 2024

जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को एक महत्वपूर्ण झटका देते हुए, खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। 18 अक्टूबर को चलाए गए ऑपरेशन के परिणामस्वरूप दो आतंकवादी पकड़े गए। उनकी पहचान अब्दुल अजीज और मनवर हुसैन के रूप में की गई। सुरक्षा बलों ने संदिग्धों के पास से हथियार, गोला-बारूद और ग्रेनेड भी बरामद किए, जिससे उनकी परिचालन क्षमता बाधित हो गई। 

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर फिर बनेगा पूर्ण राज्य! उमर अब्दुल्ला कैबिनेट के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी, अब केंद्र के पाले में गेंद


यह ऑपरेशन आतंकी नेटवर्क को खत्म करने में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि दोनों व्यक्ति धार्मिक स्थलों और अस्पतालों पर ग्रेनेड हमले, आतंकी वित्तपोषण, राष्ट्र-विरोधी प्रचार और हथियारों की तस्करी सहित आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल थे। हाल की गिरफ्तारियों ने क्षेत्र में आतंकवादी समूहों के साजो-सामान और परिचालन नेटवर्क को कमजोर कर दिया है, जो उनके प्रयासों के लिए एक मजबूत झटका का संकेत है। यह सफलता पिछले महीने एक अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद मिली है, जो घाटी में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के अथक प्रयासों को रेखांकित करती है।

 

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर में आयोजित 3 दिवसीय कश्मीर मैराथन एक्सपो में देशभर के एथलीट कर रहे हैं प्रतिभाग


जम्मू संभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने बताया कि हरि गांव से अब्दुल अजीज और मनवर हुसैन की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए ‘बहुत बड़ी उपलब्धि’ है। एडीजीपी ने पुंछ में संवाददाताओं से कहा कि शुक्रवार को पुलिस ने 37 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और अजीज को पकड़ लिया। उसके पास से दो हथगोले मिले। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एक और हथगोला उसके घर से मिला। उसके साथी हुसैन को भी पिस्तौल, एक मैगजीन और नौ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। 

प्रमुख खबरें

बढ़ रहा भारत का दबदबा...Russia में मोदी के आगमन से पहले आया पुतिन का बड़ा बयान

मोदी सरकार की कृषि सुधार योजनाओं से उत्पादन और किसानों की आय में हो रही है बढ़ोतरी: भागीरथ चौधरी

भारत के सभी राजनयिक नोटिस पर हैं, कनाडा की विदेश मंत्री बोलीं- लोगों को इनकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Jharkhand Elections: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन को टिकट