Canada में खालिस्तान का बड़ा नेक्सस, दोनों देशों के बिगड़ते रिश्ते को लेकर जयशंकर की दो टूक

By अभिनय आकाश | Jan 02, 2024

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को दोहराया कि कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी ताकतों को काफी जगह दी गई है और उन्हें ऐसी गतिविधियों में शामिल होने की इजाजत दी गई है जो भारत और कनाडा के बीच संबंधों को नुकसान पहुंचा रही हैं। जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को एक साक्षात्कार में बताया कि मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडाई राजनीति में इन खालिस्तानी ताकतों को बहुत जगह दी गई है और उन गतिविधियों में शामिल होने की इजाजत दी गई है जो मुझे लगता है कि रिश्ते के लिए हानिकारक हैं, स्पष्ट रूप से भारत के हित में नहीं और कनाडा के हित में नहीं लेकिन दुर्भाग्य से उनकी राजनीति की यही स्थिति है।

इसे भी पढ़ें: China को लेकर किसकी नीति थी बेहतर, जयशंकर ने नेहरू और पटेल के नजरिये का समझाया अंतर

विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सितंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का कनाडा में खालिस्तानी मुद्दे से कोई संबंध नहीं था। जी20 में सभी को शामिल करने का कनाडा में खालिस्तान मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है। खालिस्तान मुद्दा नया नहीं है। खालिस्तान मुद्दा वर्षों से मौजूद है। इस पर बोलते हुए कि उन्हें क्यों लगता है कि कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मुट्ठी भर खालिस्तानियों के लिए भारत के साथ अपने देश के संबंधों को खतरे में डाल दिया है, जयशंकर ने कहा कि मैं अपनी सरकार, अपने प्रधानमंत्री और अपनी किताब के बारे में बता सकता हूं। इस पर अटकलें लगाना मेरा काम नहीं है।

इसे भी पढ़ें: बातचीत के लिए आतंक का इस्तेमाल करता है पाकिस्तान, जयशंकर ने बताया कैसे कर दिया उनकी पॉलिसी को बेकार

विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की मूल नीति के बारे में भी बात की और कहा कि यह भारत को मेज पर लाने के लिए सीमा पार आतंकवाद का उपयोग करना रही है। मंत्री ने यह भी कहा कि भारत ने अब वह खेल नहीं खेलकर उस नीति को अप्रासंगिक बना दिया है। ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के 18 सितंबर को ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध गंभीर तनाव में आ गए। 

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?