Maharashtra: Shinde-Fadanvis सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को सालाना दिए जाएंगे 6,000 रुपये

By अंकित सिंह | May 30, 2023

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक नई वित्तीय योजना शुरू की जिसके तहत राज्य में एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह केंद्र से मिलने वाले 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी। इसके लिए एक नई वित्तीय योजना की घोषणा की गयी है। इसे ‘नमो शेतकरी महासम्मान योजना’ का नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। 

 

इसे भी पढ़ें: 'हवलदार को सिपाही बना दिया और कमीश्नर को हवलदार', फडणवीस पर राउत का तंज, विपक्षी एकता पर कही बड़ी बात


शिंदे-फडणवीस ने क्या रहा

बैठक के बाद शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि यह राशि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी। उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए फैसले लिए गए हैं। शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को 6000 रुपये सालाना देने का फैसला किया था और वही फैसला राज्य ने लिया है जिसमें राज्य के किसानों को 6000 रुपये दिए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस योजना से राज्य के एक करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा। फडणवीस राज्य के वित्त मंत्री भी हैं। उन्होंने मार्च में विधानसभा में पेश 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की थी।

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे गुट के 22 MLAs और 9 MPs उद्धव के संपर्क में! महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल हुई तेज


महाराष्ट्र में किसानों को लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से होती है। शिंदे-फडणवीस सरकार की घोषणा किसानों को साधने में अहम साबित होगी। बीच में किसानों की नाराजगी भी सामने आई थी। इन नाराजगी को दूर करने में सरकार की यह योजना कारगर साबित हो सकती है। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार, फैंस का टूटा दिल

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स