Reserve Bank of India की बड़ी कार्रवाई, BOB समेत कई बैंकों पर लगाया 10 करोड़ का जुर्माना

By रितिका कमठान | Nov 25, 2023

भारतीय रिजर्व बैंक ने कई सिटी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवर सीज बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आरबीआई ने इन बैंकों के खिलाफ जुर्माना लगाया है, क्योंकि ये बैंक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इन बैंकों पर आरबीआई ने भारी जुर्माना लगाया है।

 

इसी के साथ रिजर्व बैंक ने सख्त कार्रवाई करते हुए सहकारी बैंक के बोर्ड को भी भंग कर दिया है। इसकी कमान अब रिजर्व बैंक के हाथ में आ गई है। पांच अन्य को ऑपरेटिव बैंकों पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है। इन सभी बैंकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना सिटीबैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगा है। तीनों बैंकों में सर्वाधिक जुर्माना सिटी बैंक पर लगा है।

 

जानकारी के मुताबिक सिटी बैंट पर पांच करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा पर 4.34 करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये जानकारी रिजर्व बैंक की ओर से साझा की गई है। बता दें कि सिटीबैंक पर जो जुर्माना लग गया है वह बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 की उलझन और आरबीआई के निर्देश का नहीं पालन करने के लिए लगाया गया है। एकाधिकार एक बयान के मुताबिक बैंक ऑफ़ बड़ोदा पर लॉज बड़ा एक्स्पोज़र से जुड़े केंद्रीय भंडारण की निर्माण से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के लिए यह जुर्माना लगा है। इंडियन ओवर सीज बैंक पर कर्ज और एडवांस से संबंधित निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगा है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...