बिभव ने मालीवाल को जड़े थे 7 से 8 थप्पड़, पिटाई के बाद मौजूद थे CM केजरीवाल, दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे

By अभिनय आकाश | Aug 07, 2024

दिल्ली पुलिस ने अपने आरोप पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपने करीबी सहयोगी विभव कुमार के साथ मौजूद थे। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि क्या मुख्यमंत्री की आरोपियों से निकटता और उसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की हरकतें इस हमले को छुपाने के समन्वित प्रयास का संकेत देती हैं। बिभव कुमार के खिलाफ दायर आरोपपत्र में दिल्ली पुलिस ने संकेत दिया है कि हमले के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra assembly polls: AAP का ऐलान, मुंबई की सभी 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

पुलिस ने इस बात पर प्रकाश डाला कि घटना के बाद, AAP नेताओं आतिशी और संजय सिंह दोनों ने संभावित साजिश के बारे में सवाल उठाते हुए अपने बयान बदल दिए। हमले के एक दिन बाद 14 मई को संजय सिंह ने सार्वजनिक रूप से विभव कुमार की हरकतों की निंदा की और कड़ी कार्रवाई का वादा किया. हालांकि, तीन दिन बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मालीवाल के आरोपों को खारिज कर दिया. 72 घंटों के भीतर रुख में अचानक आए इस बदलाव ने पुलिस को यह देखने के लिए जांच करने के लिए प्रेरित किया कि क्या इन विरोधाभासी रुख के पीछे कोई परामर्श या साजिश थी।

इसे भी पढ़ें: आप सांसद संजय सिंह और सपा प्रवक्ता अनूप संडा की अपील निरस्त, डेढ़ माह कैद की सजा कायम

अपने पूरक बयान में स्वाति मालीवाल ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा विभव कुमार को मिल रहे एकजुट समर्थन का हवाला देते हुए एक बड़ी साजिश की आशंका जताई. उन्होंने पुलिस से इस पहलू का पता लगाने का आग्रह किया, यह सुझाव देते हुए कि कुमार को पार्टी का समर्थन उन्हें कमजोर करने के एक सुनियोजित प्रयास का संकेत देता है। चश्मदीदों के बयान और आरोपपत्र पर दिए गए बयान हमले की गंभीर तस्वीर पेश करते हैं। कथित तौर पर मालीवाल को बिभव कुमार द्वारा बेरहमी से पिटाई का सामना करना पड़ा, जिसने कथित तौर पर उसे कई थप्पड़ मारे, उसे कमरे में घसीटा और बार-बार लात मारी। एक ऑटो चालक ने कहा कि मालीवाल काफी व्यथित थीं और फोन पर अपनी आपबीती बताते हुए रो रही थीं।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार