खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Jan 02, 2025

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

युवा एंव खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की है। इस बार खेल पुरस्कार की भरमार हो गई है। पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर के अलावा शतरंज वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश, हॉकी के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को खेल रत्न घोषित किया गया है। वहीं इस लिस्ट के अनुसार, 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिला, जिसमें दो लाइफ टाइम कैटेगरी में शामिल हैं। पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी, 2025 को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त होंगे। 


यहां देखें पूरी लिस्ट 

 खेल रत्न अवॉर्ड वाले खिलाड़ी

डी गुकेश------- शतरंज

हरमनप्रीत सिंह------ हॉकी

प्रवीण कुमार-------- पैरा एथलेटिक्स

मनु भाकर-------- शूटिंग

 

 अर्जुन अवॉर्ड वाले खिलाड़ी

 ज्योति याराजी - एथलेटिक्स

अन्नू रानी - एथलेटिक्स

नीटू घनघस - बॉक्सिंग

स्वीटी बूरा - बॉक्सिंग

वंतिका अग्रवाल - शतरंज

सलीमा टेटे - हॉकी

अभिषेक - हॉकी

संजय - हॉकी

जरमनप्रीत सिंह - हॉकी

सुखजीत सिंह - हॉकी

राकेश कुमार - पैरा-तीरंदाजी

प्रीति पाल - पैरा-एथलेटिक्स

जीवनजी दीप्ति - पैरा-एथलेटिक्स

अजीत सिंह - पैरा-एथलेटिक्स

सचिन सरजेराव खिलारी - पैरा-एथलेटिक्स

धर्मबीर - पैरा-एथलेटिक्स

प्रणव सूरमा - पैरा-एथलेटिक्स

होकाटो होतोज़े सेमा - पैरा-एथलेटिक्स

सिमरन शर्मा - पैरा-एथलेटिक्स

नवदीप सिंह - पैरा-एथलेटिक्स

नितेश कुमार - पैरा-बैडमिंटन

थुलासिमथी मुरुगेसन - पैरा-बैडमिंटन

नित्या श्री सिवन - पैरा-बैडमिंटन

मनीषा रामदास - पैरा-बैडमिंटन

कपिल परमार - पैरा-जूडो

मोना अग्रवाल - पैरा-शूटिंग

रूबीना फ्रांसिस - पैरा-शूटिंग

स्वप्निल कुसाले - शूटिंग

सरबजोत सिंह - शूटिंग

अभय सिंह - स्क्वैश

साजन प्रकाश - तैराकी

अमन सहरावत - कुश्ती

 

 अर्जुन पुरस्कार लाइफटाइम 2024

सुच्चा सिंह--------- एथलेटिक्स

मुरलीकांत राजाराम पेटकर-------- पैरा-स्विमिंग


द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच 2024

भाष राणा--------- पैरा शूटिंग

दीपाली देशपांडे-------- शूटिंग

संदीप सांगवान---------हॉकी

एस मुरलीधरन------- बैडमिंटन

अरमांडो एग्नेलो कोलाको------ फुटबॉल


राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेसन ऑफ इंडिया


मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2024

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय समग्र विजेता विश्वविद्याल-------- ओवरऑल विजेता विश्वविद्यालय

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रथम रनर अप विश्वविद्यालय-------- प्रथम उपविजेता विश्वविद्यालय

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर द्वितीय रनर अप विश्वविद्यालय------- द्वितीय उपविजेता विश्वविद्यालय

प्रमुख खबरें

PBKS vs RCB Highlights: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी मात

Ravindra Jadeja बनना चाहते हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, अश्विन से कही दिल की बात

IPL 2025: बीसीसीआई पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग, दिग्वेश राठी के बैन पर उठाए सवाल

GT vs MI, IPL 2025 Eliminator: अगर बारिश के कारण मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला धुल गया तो कौन होगा विजेता? जानें यहां