भुट की शतकीय पारी ने Saurashtra को संभाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2023

नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आये पार्थ भुट की नाबाद शतकीय पारी से सौराष्ट्र ने खराब शुरुआत से उबरते हुए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को पंजाब के खिलाफ शुरुआती दिन अपनी पहली पारी में 303 रन बनाये। भुट जब क्रीज पर आये थे तब सौराष्ट्र का स्कोर सात विकेट पर 147 रन था और टीम ने इसी स्कोर पर आठवां विकेट भी गंवा दिया। बायें हाथ के इस स्पिनर ने बल्ले से कमाल करते हुए 155 गेंद की पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाने के अलावा आखिरी दो बल्लेबाजों के साथ 156 रन की जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भुट ने तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (22) के साथ नौवें विकेट के लिए 61 और युवराज सिंह डोडिया के साथ 10वें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। पंजाब के लिए स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे ने चार तो वही तेज गेंदबाज बलतेज सिंह ने तीन विकेट लिये। अनुभवी सिद्धार्थ कौल को दो जबकि नमन धीर को एक सफलता मिली। जवाब में पंजाब ने स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिये। इससे पहले सौराष्ट्र का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं रहा।

सलामी बल्लेबाज स्नेल पटेल (70) ने एक छोर संभाले रखा तो वही दूसरे छोर ने टीम ने लगातार विकेट गंवाया। स्नेल ने 131 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके जड़े। पारी के पहले ओवर में ही विकेटकीपर हार्विक देसाई को बलतेज ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। विश्वराज जडेजा (28) और शेल्डन जैक्सन (18) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...