डिजिटल बुनियादी ढांचे में 20,000 करोड़ निवेश करेगी भारती: मित्तल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2017

भारती एयरटेल इस साल डिजिटल बुनियादी ढांचे में 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। मित्तल ने कहा कि दूरसंचार उद्योग बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में बड़ी मात्रा में निवेश कर रहा है और एयरटेल इस साल 18000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियां कुल मिलाकर डिजिटल बुनियादी ढांचा खड़ा करने में 50000 से 60,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं।

 

कार्यक्रम में मित्तल के साथ दूरसंचार क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी व रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। मित्तल ने दूरसंचार क्षेत्र में मौजूद अवसरों का समुचित दोहन करने व चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सहयोगी रवैये का आह्वान किया। भारत को डिजिटल प्रौद्योगिकी का उभरता हुआ उदाहरण बताया और कहा कि यह भारत का समय है और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के तमाम दिग्गजों की निगाह भारत पर है। इसके साथ ही मित्तल ने दूरसंचार उद्योग की गति को बल देने में सरकार का सहयोग मांगा।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...