Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2024

डेनवर। रेड हैट भारत को दुनिया के तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक के रूप में देखती है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मैट हिक्स का कहना है कि देश का बढ़ता उद्यम आधार और तकनीकी नवोन्मेषी क्षमताएं आईबीएम के स्वामित्व वाली कंपनी के लिए रोमांचक संभावनाएं प्रदान करती हैं। एआई पर बहस और तकनीकी क्षेत्र की नौकरियों और वेतन पर इसके प्रभाव का जिक्र करते हुए हिक्स ने कहा, ‘‘कृत्रिम मेधा (एआई) पर अगर अच्छी तरह से काम किया जाता है, तो इससे बड़े पैमाने पर मूल्य सृजन होगा और किसी की कल्पना से परे यह नए उद्योगों को जन्म देगा। 


एंटरप्राइज ओपन-सोर्स सॉल्यूशंस कंपनी रेड हैट का आईबीएम ने 2019 में लगभग 35 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया था। यह सबसे बड़ा अधिग्रहण सौदा है। भारत में यह कंपनी एक बड़े आधार के साथ काम कर रही है और एक रोमांचक बिंदु पर है जहां वह प्रौद्योगिकी भूमिकाओं के साथ अपनी क्षमताओं को बढ़ा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत इस समय अपने बुनियादी सिद्धांतों के साथ दुनिया के सबसे मजबूत बाजारों में से एक है...जब मैं भारत में अवसरों को देखता हूं...एक, यह एक तेजी से बढ़ता बाजार है और इसमें उद्यम की जरूरतें हैं, इसलिए यह हमारे लिए बहुत उपयुक्त है... इसके अलावा, मुख्य तकनीकी नवोन्मेषण आधार भारत में बड़े पैमाने पर मौजूद है, इसलिए ओपन सोर्स प्रौद्योगिकियों जैसी चीजों के माध्यम से पूरे देश तक पहुंचने में सक्षम होना, यही बात मुझे वास्तव में भारत के बारे में उत्साहित करती है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: पाक विदेश मंत्री Ishaq Dar ने कहा- ‘भारी शुल्क’ की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध


हिक्स ने कहा कि वह देश में मौजूद नवोन्मेषण क्षमताओं से ‘आश्चर्यचकित’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम अगले कुछ वर्षों में भारत में बहुत कुछ देखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि रेड हैट यह सुनिश्चित कर रही है कि व्यापक आधार पर निवेश बाजार में वृद्धि को बढ़ावा दे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बिक्री या बाजार टीम के साथ इंजीनियरिंग में पहले से ही मजबूत उपस्थिति है। हमारे लिए एआई जैसे माध्यम क्षमता का विस्तार करेंगे। एआई के प्रौद्योगिकी नौकरियों पर प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर हिक्स ने कहा, ‘‘एआई पर यदि ठीक से काम किया जाए, तो यह मूल्य सृजन करेगा और नए उद्योग पैदा करेगा।’’ उन्होंने कहा कि सही तरीके से एआई के इस्तेमाल से उत्पादकता लाभ मिलेगा और अंतत: वेतन बढ़ेगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...