सड़क पर ‘झगड़े’ का वीडियो आने के बाद स्टोक्स के एशेज खेलने पर संदेह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017

लंदन। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पिछले दिनों सड़क पर झगड़े का वीडियो ‘सन अखबार’ की वेबसाइट पर आने के बाद उनके एशेज में खेलने पर संदेह पैदा हो गया है। इस वीडियो में स्टोक्स दो लोगों के साथ हाथापाई करते हुये दिख रहे है जिसमें से एक के हाथ में बोतल है।हाथापाई में स्टोक्स के हाथ में चोट लगने के बावजूद भी उन्हें एशेज के लिये जो रूट के नेतृत्व में चुनी गयी 16 सदस्यीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, ''पहली बार हमने ने फुटेज देखा है जिसे सन से पोस्ट किया है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है, जो सभी मौजूद सबूतों की पड़ताल करेगी और हमें उस प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिये।’’ 

 

सोमवार को तड़के गिरफ्तार होने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला की चौथे मैच से बाहर रहना पड़ा था। हालांकि शाम में उन्हें बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया था। ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने कहा, ‘‘वह फिलहाल टेस्ट टीम के उपकप्तान है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई विचाराधीन है।’’ टीम के कोच ट्रेवर बेलिस से जब श्रृंखला के बीच में देर रात तक खिलाड़ियों के बाहर रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''श्रृंखला के बीच में खिलाड़ियों का देर रात तक बाहर रहना गैर पेशेवर था।''

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...