बैंकों को 1 अप्रैल को शाखाएं खोलने की जरूरत नहींः RBI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने पिछले आदेश को पलटते हुए सरकारी लेन-देन को संभालने वाले बैंकों को आगामी पहली अप्रैल को अपनी शाखाएं खुलीं या बंद रखने का विकल्प उनके ऊपर छोड़ दिया है। पहली अप्रैल को सालाना खाताबंदी की तारीख होने की वजह से बैंकों में काफी आंतरिक कामकाज होता है। अपने पिछले आदेश में रिजर्व बैंक ने 24 मार्च को निर्देश दिया था कि सभी अधिकृत बैंकों को 25 मार्च से एक अप्रैल के दौरान अपनी शाखाओं को खोलना होगा। इनमें शनिवार, रविवार और अन्य अवकाश शामिल हैं, जिससे सरकारी की प्राप्तियों और भुगतान को पूरा किया जा सके।

 

रिजर्व बैंक के संबंधित विभाग भी इन दिनों में खुले रहेंगे। आज जारी संशोधित निर्देशों में रिजर्व बैंक ने कहा कि पुनर्विचार के बाद यह फैसला किया गया है कि इन सभी शाखाओं को एक अप्रैल, 2017 को खुला रखने की जरूरत नहीं है। बैंकों की यूनियनों एआईबीईए तथा एआईबीओए ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन को लिखे पत्र में कहा है कि रिजर्व बैंक का यह निर्देश काफी देर से आया है। इससे बैंक कर्मचारियों में भारी नाराजगी है।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...