बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए, एनआरसी न थोपने दें: Banerjee

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2023

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी बाहर से आने वाले लोगों को इस पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) नहीं थोपने देगी।

उन्होंने कोनराड संगमा सरकार पर राज्य में ‘‘विकास कार्य नहीं करने’’ और ‘‘घोटाले’’ में शामिल होने का भी आरोप लगाया। बनर्जी ने मेघालय में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘बाहरी लोग राष्ट्रीय नागरिक पंजी, संशोधित नागरिकता कानून, गोलियों और स्कैंडल के माध्यम से आपको दबाकर यहां शासन करना चाहते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करें। बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए, एनआरसी लागू न करने दें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेघालय को गुवाहाटी या दिल्ली के नहीं, बल्कि उनके लोग ही चलायेंगे। हम इसे बंगाल से नहीं चलायेंगे। हम आपके मित्र हैं और आपकी जो भी जरूरत होगी, हम आपकी मदद करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मेघालय का विकास कर सकती है... इस सरकार को बदलिए... यहां कुछ भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज नहीं है, इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है, कोई विकास नहीं है, लेकिन घोटाले हैं।’’ बनर्जी ने लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मेघालय में टीएमसी को वोट दें, हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...