Ayodhya: दीपोत्सव की तैयारियों के बीच सांसद अवधेश प्रसाद का दावा, राजनीति कर रही BJP, मुझे नहीं मिला आमंत्रण

By अंकित सिंह | Oct 30, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में आठवां दीपोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है, जो श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पहली दिवाली होगी। इस वर्ष के उत्सव का उद्देश्य अयोध्या को सरयू नदी पर प्रवाहित किए जाने वाले 28 लाख इको-फ्रेंडली दीयों से रोशन करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाना है, जिसका विषय पर्यावरण जागरूकता है। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव से पहले सरयू घाट पर होगा Light-Sound Show, ऐसे जगमगाई राम की पौड़ी


इन सबके बीच फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा दावा किया है। समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा इस त्योहार का राजनीतिकरण कर रही है और लोगों को बांट रही है। उन्होंने कहा कि मुझे दीपोत्सव के लिए कोई पास या आमंत्रण नहीं मिला है। यह त्योहार किसी एक समुदाय का नहीं है। मैं आज अयोध्या जा रहा हूँ। मुझे दीपोत्सव के लिए कोई पास या आमंत्रण नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या के सभी निवासियों को दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। 

 

इसे भी पढ़ें: Shri Ram Janambhumi Temple के मुख्य पुजारी ने कहा,


अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि मैं यहां से निर्वाचित हुआ हूं। भाजपा हमारे त्योहारों का भी राजनीतिकरण कर रही है। मुझे उम्मीद है कि यह भाईचारे का त्योहार होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा इस त्योहार का राजनीतिकरण कर रही है और लोगों को बांट रही है। मुझे दीपोत्सव के लिए कोई पास या निमंत्रण नहीं मिला है। यह त्योहार किसी एक समुदाय का नहीं है। मैं आज अयोध्या जाऊंगा। मुझे दीपोत्सव के लिए कोई पास या निमंत्रण नहीं मिला है। 

प्रमुख खबरें

IPL 2025: SRH ने कर दिया साफ, पैट कमिंस सहित इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, अब पर्स में बचेंगे सिर्फ 45 करोड़

इजरायली हमले से लेबनान में भारी तबाही, अब तक इतने की मौत

POTUS Part 8 | सिर्फ 5 दिन बाकी, ये मामला बन गया सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा | Teh Tak

POTUS Part 7 | अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कौन है ड्रैगन की पहली पसंद | Teh Tak