Srinagar में लगे दस दिवसीय Autumn Craft Mela में उमड़ रही है पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़

By नीरज कुमार दुबे | Nov 21, 2023

कश्मीर में हस्तशिल्प और कथकरघा विभाग की ओर से ऑटम क्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में कश्मीर की उत्कृष्ट कला और शिल्प को बड़े ही अनोखे अंदाज में प्रदर्शित किया गया है। श्रीनगर में लगे इस मेले को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक पहुँच रहे हैं जिससे स्टॉल लगाने वाले लोग बेहद खुश हैं। हम आपको बता दें कि हस्तशिल्प एवं हथकरघा विभाग के निदेशक महमूद अहमद शाह ने विभाग के संयुक्त निदेशक परवेज सज्जाद गनई की उपस्थिति में इस दस दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 

इसे भी पढ़ें: Kashmir में पारंपरिक Namda Artwork को पुनर्जीवित करने के लिए हस्तशिल्प विभाग की अनोखी पहल

प्रभासाक्षी से बात करते हुए हस्तशिल्प विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह प्रदर्शनी कारीगरों, बुनकरों और सहकारी समितियों को अपने उत्पादों को सीधे पर्यटकों और खरीददारों को बेचने के लिए एक मंच देगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि शरद ऋतु के मौसम की शुरुआत पर पर्यटक इस मेले के माध्यम से कश्मीर की समृद्ध कला और शिल्प की झलक देखें। वहीं स्टॉल लगाने वाले बुनकरों और कलाकारों ने भी कहा कि इस मेले के माध्यम से हम अपने उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुँचा पा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी