आस्ट्रेलिया ने स्मिथ की ईमानदारी, टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ की भारत के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के अंत में उनकी ‘ईमानदार और नम्र टिप्पणी’ के साथ साथ टीम द्वारा दिखाये जज्बे और दृढ़ता प्रशंसा की। स्मिथ ने धर्मशाला टेस्ट के अंत में माफी मांगी थी और स्वीकार किया था कि सीरीज के दौरान वह कई बार भावनाओं में बह गये जिसमें आस्ट्रेलया को 1-2 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर ने बयान में कहा, ‘‘वे सीरीज जीतने के काफी करीब आ गये थे, लेकिन उन्होंने 2004 के बाद भारत में पहली टेस्ट जीत भी दर्ज की। इसमें कई बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन भी थे, लेकिन कप्तान से बेहतर कोई नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्टीव ने फिर दिखा दिया कि वह कितना बेहतरीन कप्तान बन गया है और उसकी ईमानदारी भरी और विनम्र टिप्पणियों ने दिखा दिया कि आस्ट्रेलियाई अपने टेस्ट कप्तान से क्या उम्मीद करते हैं।’’ पीवर ने कहा कि सीए को टीम पर गर्व है। उन्होंने कहा, ‘‘टीम अगले दो दिन में घर आ जायेगी, उन्हें पता चलेगा कि सभी आस्ट्रेलियाई लोगों को उनके प्रयास पर बहुत गर्व है। इसके लिये टीम के सहयोगी स्टाफ को भी श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने टीम को दुबई में तैयारी करने में मदद की और फिर इस लंबे दौरे के लिये तैयार किया।''

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...