जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्यू 7 व सेडान ए6 के ‘डिजाइन एडिशन’ नाम से नए संस्करण बाजार में उतारे हैं। क्यू 7 के इस संस्करण की कीमत 81.99 लाख रुपये जबकि ए6 के नये संस्करण की कीमत 56.78 लाख रुपये रखी गई है।
कंपनी के आज जारी एक बयान में कहा गया है कि क्यू7 के डिजाइन संस्करण में 249 अश्वशक्ति वाला 3लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन है। वहीं 190 अश्वशक्ति वाली ए6 के डिजाइन सेडान एडिशन में 2लीटर क्षमता का डीजल इंजन है। कंपनी ने यह पेशकश ऐसे समय में की है जबकि वह भारत में अपने परिचालन के दस साल पूरे कर रही है।