By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2018
जकार्ता। जापान के हिरोतो इनोउ पर एशियाई खेलों की फर्राटा दौड़ के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी को धक्का देने का आरोप है जिसके बाद उनकी शिकायत रेस अधिकारियों से की गई है। इनोउ और बहरीन के इल्हासन इलाबास्सी के बीच करीबी मुकाबला चल रहा था। जापानी धावक ने मामूली बढत बना ली। आखिरी 100 मीटर में इलाबास्सी ने आगे निकलने की कोशिश की लेकिन जापानी धावक के धक्के से गिर गया।
उसने कहा कि नंबर वन ने मुझे धक्का दिया वरना मैं जीत जाता। इलाबास्सी के कोच ग्रेगरी किलोंजो ने कहा कि टीम मैनेजर ने घटना की शिकायत की है। बहरीन टीम के अधिकारी रेस के बाद तकनीकी अधिकारियों से भी मिले।