By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2017
लंदन। अदाकारा एमिलिया क्लार्क और ‘‘गेम ऑफ थ्रोन्स’’ के उनके सह-कलाकारों को आखिरी सीजन से संबंधित कोई भी सामग्री सोशल मीडिया पर साझा नहीं करने को कहा गया है। ड्रामा सिरीज में डिनेरेस टारगेरियन का किरदार निभाने वाली 31 वर्षीय अदाकारा ने पिछले साल अपने सह-कलाकार किट हैरिंगटन के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी, लेकिन प्रशंसकों को यह जानकर निराश होगी कि एचबीओ के इस शो में काम करने वाले सभी लोगों को इस बार कुछ भी ऑनलाइन साझा न करने के लिए कहा गया है।
एमिलिया ने ‘स्टेला’ पत्रिका से कहा, ‘‘इस बार हम पर काफी कड़े सोशल मीडिया प्रतिबंध लगाए गए हैं ताकि लोगों का मजा किरकिरा न हो जाए।’’ अदाकारा ने कहा कि उन्हें शो की आगामी कड़ियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कई अलग-अलग अंत लिखे हैं। कलाकारों में से किसी को नहीं पता की इसका अंत क्या होगा। इसलिए अगर कोई भी जानकारी बाहर आए तो उस पर विश्वास न करें क्योंकि वह संभवत: गलत हो सकती है।