उत्तर प्रदेश में हत्या मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017

मुजफ्फरनगर। हत्या के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रही एक महिला को जिले के खतोली नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इससे पहले महिला की गिरफ्तारी के लिये सूचना देने वाले को 5,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला मुजाहिद नामक एक व्यक्ति की हत्या मामले में आरोपी थी।

 

27 मई 2015 को मुजाहिद का अपहरण करके खतोली नगर में उसकी हत्या कर दी गयी थी और फिर उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर एक जलाशय में फेंक दिया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

 

एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल ने बीती शाम जिले के मतभेद गांव से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया।पुलिस उपाधीक्षक अनिल यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बुलंदशहर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिलों में हत्या एवं लूट के कई मामलों में शामिल था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिये सूचना देने वाले को 12,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...