श्रीनगर। सेना ने जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादी उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उनमें से तीन मारे गए।’’
पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने भी आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की। वैद ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सेना ने आज कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ करते हुए तीन आतंकवादी मार गिराए।’’