Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, iPhone 15 के USB-C पोर्ट वाले Airpods होंगे लॉन्च

By Kusum | Aug 30, 2023

Apple कंपनी 12 सितंबर को एक इवेंट में आईफोन 15 लाइनअप लॉन्च करने वाला है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी दिग्गज भी एप्पल उसी इवेंट में अपडेटेड AirPods की एक जोड़ी भी लॉन्च करने की योजना है। साथ ही उम्मीद है ये नए AirPods USB-C पोर्ट को सपोर्ट करेंगे। 


आईफोन के साथ USB-C संगत चार्जिंग केस के साथ AirPods लॉन्च करने की अफवाहें  महीनों से हैं। पिछले साल, एप्पल विश्लेषक मिंग ची कू ने भी USB-C सपोर्ट के साथ AirPods के आने की भविष्यवाणी की थी। हालांकि, हालिया रिपोर्ट में ये कन्फर्म नहीं किया गया है कि AirPods प्रो यूएसबी-सी चार्जिंग केस के साथ भी आएगा या नहीं। पिछली रिपोर्टों में दावा किया गया था कि AirPods प्रो को 2023 के आखिर में यूएसबी-सी चार्जिंग केस के साथ अपडेट किए जाने की संभावना है। 


एप्पल का आईफोन 15 इवेंट, जिसका नाम वंडरलस्ट ह, 12 सितंबर को स्टीव जॉब्स थिएटर में होने वाला है। AirPods के साथ कंपनी को सभी आईफोन 15 मॉडलों पर लाइटनिंग पोर्ट को यूएसबी-सी चार्जिंग से बदलने की भी उम्मीद है। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...