Numerology Tips: डेट ऑफ बर्थ में मिसिंग है कोई नंबर तो करें ये उपाय, सूर्य की तरह चमकने लगेगी किस्मत

By अनन्या मिश्रा | Oct 18, 2023

सभी की डेट ऑफ़ बर्थ में 1 से ले कर 9 तक के नंबर में से एक न एक नंबर छूट ही जाता है। या फिर इनमें से कोई न कोई नंबर डेट ऑफ़ बर्थ में रह जाता है और जो नंबर छूट जाता है, उसका दुष्प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यह बताने जा रहे हैं कि जिस नंबर की कमी आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में होती है। उसके होने वाले दुष्प्रभाव को कैसे दूर किया जा सकता है। लेकिन हम उसके पहले नंबर निकालने के तरीके के बारे में जानेंगे। 


नंबर निकालने के लिए अपनी पूरी डेट ऑफ़ बर्थ को एक कागज पर लिख लें। जैसे- दिन, महीना और वर्ष। उसके बाद आप अपनी डेट ऑफ़ बर्थ के नंबर से उन नंबरों को मिला लीजिए और जो अंक आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में नहीं हैं, उनको दूसरी तरफ कॉपी पर लिख लीजिए। अब हम आपको उन अंकों के उपाय के बारे में बताएंगे जो आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में नहीं है। जिससे आप पर उनका दुष्प्रभाव न पड़ सके और उन अंको के शुभ प्रभाव को आप पा सकें।

इसे भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण के बाद 15 दिनों में ही अक्टूबर में लगने जा रहा है चंद्र ग्रहण, जानें कब से मान्य होगा सूतक काल


मिसिंग नंबर के उपाय

अगर आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में 1 नंबर नहीं है तो आप रविवार के दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनें और अपने हाथ में लाल मौली बांधें।

अगर आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में 2 नंबर की कमी है तो सोमवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनकर भगवान शिव की पूजा करें। भगवान शिव को दूध से स्नान कराएं। इसके साथ ही चांदी के बर्तन में पानी पिएं।

यदि डेट ऑफ बर्थ 3 नंबर नहीं है तो गुरूवार के दिन पीले वस्त्र पहनें और तुलसी की माला पहनें।

वहीं अगर 4 नंबर की कमी होने पर आपको तुलसी की माला पहननी चाहिए।

डेट ऑफ बर्थ में 5 नंबर नहीं है तो बुध यंत्र पहने और हरे रंग का वस्त्र या रूमाल अपने पास जरूर रखें। 

यदि 6 नंबर की कमी हो तो शुक्र यंत्र पहन।

वहीं 7 नंबर की कमी होने पर कुत्ते को गुड़ रोटी जरूर खिलाना चाहिए। 

डेट ऑफ बर्थ में 8 नंबर की कमी होने पर हाथ में क्रिस्टल का ब्रेसलेट पहनें।

डेट ऑफ बर्थ में 9 नंबर मिसिंग होने पर मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल का दान करें।

इन उपायों से डेट ऑफ बर्थ में मिसिंग नंबर की कमी पूरी होगी। वहीं इन उपायों को करने से शुभ प्रभाव भी आपको मिलेंगे।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी