अखिलेश पर अनुराग ठाकुर का तंज, कहा- तुम दंगे कराते हो, हम दंगल कराते हैं

By अंकित सिंह | Nov 27, 2021

उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जबरदस्त तरीके से हो रही है। भाजपा और समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर खूब हमलावर है। राज्य का राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव तंज कसा है। अपने तंज में अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश भाई सुनो, तुम दंगे कराते हो, हम दंगल कराते हैं। बागपत के लोग दंगल चाहते हैं, दंगे नहीं। दरअसल, अनुराग ठाकुर बागपत में आयोजित खेल स्पर्धा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। ठाकुर ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के ज़रीए अगर हम खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं, नशे से दूर रख रहे हैं तो क्या बुराई है? अखिलेश भाई सुनो, तुम दंगे कराते हो, हम दंगल कराते हैं। बागपत के लोग दंगल चाहते हैं, दंगे नहीं। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा खोजने आएंगे। उन्हें चुना जाएगा, परखा जाएगा, पॉलिश किया जाएगा और हीरे में बदलने में सक्षम बनाया जाएगा, ताकि वे भारत का नाम रोशन कर सकें। भविष्य के रवि दहिया बन सके। 

 

इसे भी पढ़ें: यूपी में खूब बज रही सियासी धुन, 'आएंगे फिर योगी ही' के जवाब में अखिलेश ने लॉन्च किया 'खदेड़ा होइबे'


युवा नेता ने कहा कि यदि आप पदक विजेताओं को देखेंगे तो पाएंगे कि वे संपन्न घरों से नहीं हैं। जिनके पेट में आग है और कुछ करने और हासिल करने की भावना है, ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे ही लोग भारत के लिए पदक जीत रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार