Bigg Boss 17 । Ankit Gupta ने किया Abhishek Kumar का समर्थन, Isha Malviya को लेकर कही ये बड़ी बात

By एकता | Oct 29, 2023

बिग बॉस 17 में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। आने वाले एपिसोड में, समर्थ जुरेल घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं। समर्थ बिग बॉस के घर में मौजूद प्रतियोगी ईशा मालविया के बॉयफ्रेंड हैं। समर्थ की एंट्री से पहले ईशा अपने एक्स-बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ बिग बॉस के घर में रह रही थीं। ऐसे में समर्थ की एंट्री ने घर में बवाल मचा दिया है। समर्थ के घर में आते ही ईशा ने उन्हें अपना बॉयफ्रेंड मानने मन कर दिया था। हालांकि, थोड़ी देर बाद उन्होंने स्वीकार किया कि वह अभिनेता के साथ रिश्ते में हैं। दूसरी तरह अभिषेक अपनी को-स्टार ईशा से अभी भी प्यार करते हैं और पिछले दो हफ्तों से अभिनेत्री के साथ अपना ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में समर्थ के घर में आने से वह बुरी तरह टूट गए हैं। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में अभिषेक को फूट-फूटकर रोते देखा गया।

 

इसे भी पढ़ें: Viral Video । Rekha ने छुए Shatrughan Sinha के पैर, सोशल मीडिया यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल


अभिषेक कुमार को ऐसे रोता देखने के बाद टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे उनके समर्थन में आगे आए हैं। बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता ने अभिषेक का समर्थन किया है। बता दें, अंकित और अभिषेक टीवी सीरियल 'उडारियां' में साथ काम कर चुके हैं। अंकित ने कहा, 'अभिषेक पर हमेशा ईशा की मौजूदगी का असर रहा है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि वह इस पर पकड़ बना ले और अच्छा प्रदर्शन करे। जब अभिषेक घर के अंदर जा रहे थे तो मेरी उनसे बातचीत हुई। मैंने उसे सावधान रहने और अपनी गरिमा बनाए रखने की सलाह दी थी क्योंकि ईशा भी घर के अंदर होगी। मैंने उससे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह एक ही चक्र में न फंस जाए क्योंकि हमने उसे उड़ारियां दिनों के दौरान देखा है।'

 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Updates । Soniya Bansal हुई बेघर, Samarth Jurel की वाइल्ड कार्ड एंट्री से Isha Malviya को लगा तगड़ा झटका


ईशा मालवीय के बारे में बात करते हुए अंकित गुप्ता ने कहा, 'अभिषेक के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है। मेरी ईशा के साथ ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। उड़ारियां के दिनों में भी हम मुश्किल से ही बात करते थे। अभिषेक मेरे छोटे भाई की तरह है और मैं हमेशा उसका समर्थन करूंगा। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि उसे शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वह इससे उबर जाएगा और अच्छा करेगा।'


प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार