Ankit Gulia कांस्य पदक की दौड़ में, साजन भानवाला बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2023

अंकित गुलिया रेपेचेज राउंड जीतने के बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक की दौड़ में बने हुए हैं लेकिन साजन भानवाला समेत भारत के अन्य ग्रीको रोमन पहलवानों ने शुक्रवार को यहां निराशाजनक प्रदर्शन किया। गुलिया ने 72 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में किर्गिस्तान के नूरझिगिट केनेशबेक उलु के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की। भारत की तरफ से पदक के दावेदार साजन भानवाला 77 किग्रा भार वर्ग में हालांकि निराशाजनक तरीके से बाहर हो गए।

उन्हें पहले दौर में तुर्की के यूनुस एमरे बसर से तकनीकी श्रेष्ठता से हार का सामना करना पड़ा। आशु 67 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक के प्लेऑफमें किर्गिस्तान के रज्जाक बेउशेकीव से हार गए, जबकि रोहित दहिया 82 किग्रा वर्ग में क्वालीफिकेशन दौर से आगे नहीं बढ़ सके। उन्हें स्वीडन के क्रिस्टोफर जकारियास बर्ग ने हराया। सुनील कुमार 87 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक के प्लेऑफ में स्वीडन के एलेक्स केसिडिस से हार गए, जबकि नरेंद्र चीमा को 97 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के मार्कस रैगिंगर से हार का सामना करना पड़ा।

नवीन 130 किग्रा वर्ग में चीन के लिंगझे मेंग से हार गए। महिलाओं के वर्ग में सीतो (57 किग्रा) को बुल्गारिया की इवेलिना जॉर्जीवा निकोलोवा से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सुमित्रा (62 किग्रा) बुल्गारिया की मिमी हिस्ट्रोवा से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गईं। राधिका 68 किग्रा वर्ग में क्वार्टरफाइनल में चेक गणराज्य की एडेला हंजलिकोवा से हार गई। किरण 76 किग्रा भार वर्ग में चीन की जुआन वांग से सेमीफाइनल में हारने के बाद कजाकिस्तान की एलमीरा सिज्दिकोवा के खिलाफ कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी। भारत के चोटी के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...