अनिल कुंबले ने Covid-19 से लड़ने के लिये 2 राहत कोषों में दिया दान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2020

बेंगलुरू। पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये मंगलवार को केंद्र और कर्नाटक राज्य राहत कोष में दान दिया। कुंबले ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 को भगाने के लिये हम सभी को एकजुट होकर इससे लड़ना होगा।

इसे भी पढ़ें: कोई IPL नहीं तो फ्रेंचाइजी को वेतन की कोई चिंता नहीं, घरेलू खिलाड़ी भी होंगे प्रभावित

मैंने पीएम राहत कोष और मुख्यमंत्री (कर्नाटक) राहत कोष में योगदान किया है। कृपया घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये। ’’ हालांकि इस महान लेग स्पिनर ने दान की हुई राशि का खुलासा नहीं किया। देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है जबकि सोमवार रात तक इससे संक्रमित 1251 से ज्यादा मामले थे।

 नीरज चोपड़ा ने भी किया 3 लाख का दान

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये केंद्र और हरियाणा राज्य राहत कोष में कुल तीन लाख रूपये का दान दिया। चोपड़ा इस समय पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्था में अलग रह रहे हैं क्योंकि वह तुर्की से ट्रेनिंग के बाद लौटे थे। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी एथलीट ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने पीएम केयर्स फंड में दो लाख और हरियाणा कोविड राहत कोष एक लाख रूपये का दान दिया है। मुझे उम्मीद है कि हम अपनी क्षमता अनुसार इस समय कोविड-19 से देश की लड़ाई में मदद करेंगे। ’’ पानीपत के चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है जिनका आयोजन अब अगले साल किया जायेगा। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...