मर्केल का चौथी बार जर्मनी की चांसलर बनना लगभग तय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2017

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का अगले रविवार को होने वाले आम चुनाव में चौथा कार्यकाल हासिल करना लगभग तय माना जा रहा है। चुनाव से महज कुछ दिन पहले हुई ताजा रायशुमारी में आमसहमति से यह भविष्यवाणी की गई है कि 62 वर्षीय मर्केल अगली सरकार के शीर्ष पद पर रहेंगी चाहे चुनाव के बाद किसी भी गठबंधन की सरकार बने।

मर्केल का कंजर्वेटिव गठबंधन संसद के निचले सदन में सबसे बड़ा समूह बनकर उभरेगा और कंजर्वेटिवों के बिना कोई भी गठबंधन संभव नहीं होगा। इस गठबंधन में उनकी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीएसयू) शामिल है। रायशुमारी के मुताबिक, उनके पास अपने पसंदीदा साझेदार के साथ अगली सरकार बनाने का सबसे अच्छा मौका है।

 

दोनों दलों को 24 सितंबर को होने वाले चुनाव में करीब 37 फीसदी वोट मिलने की संभावना है जबकि मर्केल के मुख्य प्रतिद्वंद्वी मार्टिन शुल्ज और उनकी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) को 20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...