IFFCO के नैनो DAP को अमित शाह ने राष्ट्र को किया समर्पित, कहा- भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत

By अभिनय आकाश | Apr 26, 2023

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार यानी आज दिल्ली में उर्वरक सहकारी समिति इफको सदन के विशाल मुख्यालय से इफको नैनो डीएपी (तरल) का शुभारंभ किया। डीएपी (लिक्विड) के लॉन्चिंग समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इफको के नैनो डीएपी (लिक्विड) के प्रोडक्ट फर्टिलाइजर के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। देश में 384 लाख मीट्रिक टन फर्टिलाइजर का उत्पादन होता है, जिसमें 132 लाख मीट्रिक टन सहकारी संस्थाएं उत्पादन करती हैं। 132 लाख में से इफ़को ने 90 लाख मीट्रिक टन उत्पादन किया है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka: अमित शाह ने कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने को ठहराया सही, बोले- संविधान धर्म के आधार पर...

इफको अपनी कलोल इकाई, गुजरात में प्रति दिन 500 मिलीलीटर की 2 लाख बोतलों की उत्पादन क्षमता के साथ एक नैनो डीएपी संयंत्र स्थापित कर रहा है। ऐसा कहा जाता है कि नव विकसित इफको नैनो डीएपी पारंपरिक डीएपी की तुलना में न केवल लागत कम करेगी बल्कि सब्सिडी भी कम करेगी। बताया जाता है कि नैनो डीएपी की एक बोतल की कीमत करीब 600 रुपये होगी।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: स्मृति ईरानी का शेट्टार पर तंज, ​​कहा- जो अपनी विचारधारा का नहीं हो सकता, वो कभी जनता का...

इस बीच इफको नैनो डीएपी का ट्रायल देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहा है। नैनो डीएपी से संबंधित अपने उत्साहजनक अनुभव व्यक्त करने वाले किसानों के कई वीडियो भी इफको के एमडी ने अपने ट्विटर वॉल के माध्यम से कई बार साझा किए। आको याद होगा कि पिछले महीने इफको के नैनो डीएपी को केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया था और उर्वरक नियंत्रण आदेश (एफसीओ) में अधिसूचित किया गया था।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...