Israel attack on Syria: हमास से जंग के बीच अब इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, दो मुख्य हवाई अड्डों को बनाया निशाना

By अभिनय आकाश | Oct 12, 2023

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि आतंकवादी समूह के हिंसक सप्ताहांत हमले के जवाब में इजरायल हमास को "कुचलने और नष्ट करने के लिए निर्णायक कार्रवाई करेगा। हमास और लेबनान के बाद अब सीरिया की तरफ से भी गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस्राइली सेना ने कहा कि वह सीरिया की ओर से की गई गोलाबारी के जवाब में तोपों से गोले दागने के साथ ही मोर्टार भी दाग रही। गोलाबारी ऐसे समय में सामने आई। है जब इस्राइल हमास के हमले के जवाब में गाजा में हमले कर रहा है। अब इजरायल की तरफ से सीरिया पर हमले किए गए हैं। इजरायल ने सीरिया के दो एयरपोर्ट पर हवाई हमले किए है। 

इसे भी पढ़ें: हमास के हमले को आतंकी हमला मानता है भारत, विदेश मंत्रालय बोला-फ़िलिस्तीन के स्वतंत्र राज्य की स्थापना का करते हैं समर्थन

सीरियाई रिपोर्टों में गुरुवार को आरोप लगाया गया कि इज़राइल ने सीरिया में दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले किए। सीरियाई राज्य मीडिया का कहना है कि इज़रायली हमलों के बाद दमिश्क, अलेप्पो हवाई अड्डे सेवा से बाहर हैं। सीरियाई रिपोर्टों के अनुसार, सीरियाई हवाई सुरक्षा ने हमले का जवाब दिया। 

इसे भी पढ़ें: Operation Ajay: 230 भारतीयों को लेकर पहली उड़ान इजरायल से होगी रवाना, विदेश मंत्रालय ने कहा- हमारे पास सभी विकल्प हैं

इस सप्ताह की शुरुआत में सीरिया से इज़राइल पर गोले दागे गए। कथित इजरायली हवाई हमले आईडीएफ के हमास के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन स्वोर्ड्स ऑफ आयरन के बीच हुए हैं और मंगलवार रात को सीरियाई सीमा से इजरायल में गोले दागे गए थे। सेना ने कहा कि कुछ गोले संभवत: इजराइल के गोलान हाइट्स में खुले मैदान में गिरे। आईडीएफ ने सीरियाई गोलाबारी के स्रोत की ओर तोपखाने और मोर्टार फायर से जवाब दिया। 


प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी