अफगान संबंधी नीति की समीक्षा करने की प्रक्रिया में है अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2017

वाशिंगटन। एक शीर्ष अमेरिकी कमांडर ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान में अपनी नीति की समीक्षा कर रहा है। अमेरिकन सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल जेएल वोटेल ने कांग्रेस के समक्ष बुधवार को एक सुनवाई के दौरान ‘हाउस आर्म्ड सर्विसेस कमेटी’ के सदस्यों से कहा, ‘‘इस समय अफगानिस्तान में हम गतिरोध की स्थिति में है। इस समय यह सरकार के हित में है लेकिन गतिरोध की प्रवृत्ति समय के साथ कमजोर पड़ने की होती है इसलिए मुझे लगता है कि हमें इसे समर्थन देना जारी रखना होगा।’’

 

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जमीनी स्तर पर करीब 8000 अमेरिकी सैन्यकर्मी हैं। अमेरिका के वहां दो अभियान हैं। ‘‘एक आतंकवाद के खिलाफ अभियान है जो पूरी तरह संसाधनों से युक्त है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुझे इस पर पूरा भरोसा है।’’ वोटेल ने कहा, ‘‘दूसरा नाटो अभियान है जिसके तहत प्रशिक्षण, सलाह और सहायता का काम किया जा रहा है। मुझे लगता है कि इस अभियान में, हमें अपने उद्देश्यों पर नजर डालने पर विचार करना चाहिए कि हम किस प्रकार इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन दें और सुनिश्चित करें कि अफगानिस्तान सरकार के पास अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समय एवं क्षमताएं हों।’’

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...