अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कोरोना संक्रमित, जो बाइडेन के लगातार संपर्क में थे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2022

रेहोबोथ बीच (अमेरिका)।व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि सुलिवन आमतौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से लगातार संपर्क में रहते हैं, लेकिन पिछले बार वह उनसे इस सप्ताह की शुरुआत में मिले थे।

इसे भी पढ़ें: पाक मंत्री का दावा- 15 साल तक सत्ता पर राज करना चाहते थे इमरान खान, पूरे विपक्षी का सफाया करने का था प्लान

अधिकारी ने बताया कि सुलिवन के निकट संपर्क में आए दो लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से वह बाइडन से दूरी बना रहे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने कहा कि सुलिवन में ‘‘बीमारी के लक्षण नहीं हैं।’’ व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की थी कि बाइडन जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि क्या उनकी हाल में जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त हुई टीम इंडिया, छाया फॉलोऑन का संकट

कब और कहां होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, क्या राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री होंगे शामिल?

Best Ways to Store Medicine at Home: दवाओं को आर्गेनाइज तरीके से रखने में मदद करेंगे ये तरीके

बस 2 हफ्ते का था रिजर्व, फिर कर दिया कमाल...1991 का वो ऐतिहासिक बजट, जब मनमोहन सिंह ने कर दिए थे ये बड़े ऐलान