'श्रीलंका का मुद्दा हमारे लिए चिंता का विषय', अधीर रंजन चौधरी बोले- पड़ोसी देश की स्थिति को लेकर होनी चाहिए सर्वदलीय बैठक

By अनुराग गुप्ता | Jul 13, 2022

नयी दिल्ली। श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। ऐसे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार को पड़ोसी देश श्रीलंका के विषय पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का सुझाव दिया। आपको बता दें कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के श्रीलंका छोड़कर मालदीव भाग जाने के बाद कोलंबो में हिंसक प्रदर्शन हुआ। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर भी कब्जा कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: राजपक्षे को यात्रा की अनुमति के फैसले पर मालदीव नेशनल पार्टी ने नाखुशी जताई 

श्रीलंका को लेकर हों सर्वदलीय बैठक

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि श्रीलंका का मुद्दा हमारे लिए चिंता का विषय है। भारत सरकार को श्रीलंका के इस स्थिति से निपटने के लिए काफी सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीलंका का उत्तरी भाग दक्षिण भारतीय राज्य के करीब है तो शरणार्थी भारत में आ सकते हैं क्योंकि श्रीलंका की स्थिति ठीक नहीं है तो मैं सरकार को प्रस्ताव दूंगा कि एक सर्वदलीय बैठक करनी चाहिए ताकि हम श्रीलंका स्थिति पर अपने विचार व्यक्त कर सकें।

श्रीलंकाई लोगों के लिए भारत का समर्थन

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसी देश के मौजूदा हालातों को लेकर तिरुवनंतपुरम में कहा था कि श्रीलंका की स्थिति संवेदनशील और जटिल है। हमारा समर्थन श्रीलंका के लोगों के लिए है क्योंकि वे हमारे पड़ोसी हैं। हम उनके जीवन के बहुत कठिन दौर से गुजरने में उनकी मदद करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: मालदीव से सिंगापुर जाने की तैयारी में गोटबाया राजपक्षे, श्रीलंका को मुश्किल परिस्थितियों में छोड़कर भागे 

आपको बता दें कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के श्रीलंका छोड़कर भागने की वजह से प्रदर्शनकारी काफी भड़क गए हैं। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बार फिर से देश में आपातकाल का ऐलान कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोटबाया राजपक्षे श्रीलंका से भागकर मालदीव चले गए हैं। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए राष्ट्रीय टीवी चैनलों का प्रसारण भी बंद कर दिया गया है। अब खबर है कि गोटबाया राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर जाने वाले हैं।

प्रमुख खबरें

तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

प्रधानमंत्री मोदी रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

असम में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई के तीसरे चरण में 416 लोग गिरफ्तार: मुख्यमंत्री शर्मा

जौनपुर में कब्रिस्तान के पास शिवलिंग मिलने की अफवाह पर पुलिस बल तैनात