जौनपुर में कब्रिस्तान के पास शिवलिंग मिलने की अफवाह पर पुलिस बल तैनात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2024

जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान के पास शिवलिंग मिलने की अफवाह के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला में एक शिवलिंग मिलने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है।

उन्होंने बताया कि वहां पहले से मंदिर है और प्रतिदिन पूजा पाठ हो रहा है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल तैनात किया गया है। वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह व शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

वहीं, इस मामले में स्थानीय सभासद अशफाक मंसूरी ने कहा, “यहां कभी कोई विवाद नहीं रहा है। यह मंदिर लगभग 15 साल से है और यहां पूजा अर्चना हो रही है।” मंसूरी ने कहा, “आज अचानक किसी ने कुछ अफवाह उड़ा दी है, जिसके बाद यहां पुलिस बल तैनात किया गया,जबकि कोई विवाद नहीं है। यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलजुल कर रहते हैं। यहां पर पूजा भी की जाती है।

प्रमुख खबरें

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति