बॉलीवुड में सर्वाइव करने के लिए बेपनाह जज्बा चाहिए: अक्षय ओबेरॉय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2017

नयी दिल्ली। नवोदित अभिनेता अक्षय ओबेरॉय का मानना है कि फिल्म जगत में गॉडफादर के बिना बड़ी सफलता मिलना मुश्किल है लेकिन इस बात से वह कभी नाउम्मीद नहीं होते। अक्षय की दो फिल्में रिलीज का इंतजार कर रहीं हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि इन फिल्मों के जरिए एक परफॉर्मर के तौर पर उनकी प्रतिभा लोगों के सामने आ सकेगी। अक्षय ने कहा, ''एक अभिनेता के तौर पर आपको मजबूत दिमाग और मोटी चमड़ी वाला होना पडे़गा अन्यथा आप यहां बने नहीं रह सकेंगे। आापको इस बात की बेपनाह चाह रखनी होगी कि एक दिन आप शिखर पर पहुंचेंगे। अगर आप के पास ये जज्बा नहीं होगा तो आप यहां टिके नहीं रह सकते।’’

अक्षय अभिनेता विवेक ओबेरॉय के रिश्ते के भाई हैं। 2010 में ''इसी लाइफ में’’ से फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाले अक्ष्य ‘‘पिज्जा’’ ‘‘फितूर’’ और ‘‘लाल रंग’’ में अभिनय कर चुके हैं और उनकी आने वाली फिल्म है ‘‘गुड़गांव’’। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक आने में मुझे काफी वक्त लगा। मैंने काफी संघर्ष किया। मेरा कोई गॉड फादर नहीं है जो मेरे लिए फिल्म बनाए। बेशक मैं फिल्मी पृष्ठभूमि वाले परिवार से हूं लेकिन मैंने सब कुछ खुद ही किया है।''

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...