एयरटेल, सेल्कॉन का 4जी फोन के लिए करार, प्रभावी मूल्य 1,349 रुपये होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2017

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सेल्कॉन के साथ कम कीमत वाला 4जी स्मार्टफोन पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,349 रुपये होगी। माना जा रहा है कि जियो फोन की चुनौती से निपटने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। एयरटेल की यह नई पेशकश ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल का हिस्सा है। इससे पहले इसी महीने सुनील मित्तल की कंपनी ने कॉर्बन मोबाइल्स के साथ गठजोड़ किया था। इसके तहत वह 1,399 रुपये की प्रभावी कीमत वाला 4जी स्मार्टफोन ला रही है।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो पहले ही इंटरनेट आधारित फीचर फोन लाने की घोषणा कर चुकी है। इस फोन की कीमत 1,500 होगी, जिसे वापस लिया जा सकेगा। इसी के मद्देनजर अब अन्य मोबाइल आपरेटर कनेक्शन के साथ हैंडसेट की पेशकश की तैयारी कर रहे हैं। वोडाफोन इंडिया ने पिछले सप्ताह 999 रुपये की प्रभावी कीमत का 4जी स्मार्टफोन पेश करने के लिए माइक्रोमैक्स से करार किया था।

एयरटेल की ओर से जारी बयान के अनुसार सेल्कॉन 4जी (बाजार मूल्य 3,500 रुपये) में चार इंच की टचस्क्रीन, दो सिम और एफएम रेडिया की सुविधा होगी। इस एंड्रायड उपकरण में सभी एप्स मसलन गूगल प्ले स्टोर, यू ट्यूब, फेसबुक और व्हॉट्स एप की सुविधा मिलेगी। यह हैंडसेट एयरटेल के 169 रुपये के मासिक पैक के साथ मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...