दस्यु हमले के बाद ईरानी नौका की सहायता अमेरिकी नौसेना ने की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2017

वाशिंगटन। यमन में ईरान की मछली पकड़ने वाली नौका पर हुए दस्यु हमले के बाद एक अमेरिकी विध्वंसक ने उसकी मदद की। नौसेना ने अपने बयान में बताया, ‘‘ईरानी तटरक्षक ने बहरीन में अमेरिकी नौसेना कमान को मंगलवार को हुई घटना के बारे में बताया और यमन के सकोत्रा द्वीप के दक्षिण में हुए हमले में मदद मांगी। अमेरिकी कमान ने अंतरराष्ट्रीय नौसेना टास्क फोर्स से समन्वय स्थापित किया, जो जल दस्युओं से निपटने के लिए उस क्षेत्र में मौजूद है।

बयान में कहा गया, जापानी विध्वंसक जेएस आमागिरि के साथ यूएसएस होवार्ड नौका तक पहुंचा और उसके नाविकों ने ‘‘भोजन-पानी दिया, (नौका की) मरम्मत की और तीन घायल नागरिक नाविकों को चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराई है।’’ ईरानी अधिकारियों और अमेरिका के बीच यह समन्वय हाल ही में दोनों के बीच हुए उन गतिरोधों से विपरीत है, जिसमें अमेरिका ने ईरानी नौसेना पर गैर पेशेवर रवैये का आरोप लगाया था।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...