अधीर रंजन चौधरी बोले- बदले की भावना से अयोग्य की गई राहुल गांधी की सदस्यता, भाजपा का पलटवार

By अंकित सिंह | Jun 01, 2023

लोकसभा से राहुल गांधी के अयोग्य घोषित होने के बाद से इसको लेकर राजनीति जारी है। कांग्रेस इसके लिए सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधती है। तो वहीं भाजपा पर कांग्रेस पर पलटवार करती है। कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया है। अधीर रंजन चौधरी ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी की सदस्यता बदले की भावना से अयोग्य की गई। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सदस्यता न्यायालय के आधार पर गई हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: 100 यूनिट बिजली फ्री देगी गहलोत सरकार, भाजपा बोली- पीएम मोदी की रैली के बाद दबाव में थे CM


अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सबको पता है कि राहुल गांधी की सदस्यता बदले की भावना से अयोग्य की गई। राहुल गांधी सच कहने से नहीं डरते इसलिए यह कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में ऐसा कोई भी अपशब्द नहीं कहा। आप उनकी (राहुल गांधी) सदस्यता ख़त्म कर सकते हैं लेकिन आप राहुल गांधी को ख़त्म नहीं कर सकते। 

 

इसे भी पढ़ें: 'मोदी के विकास के खिलाफ राहुल का नफरत का बाजार', भाजपा बोली- विदेश में देश को बदनाम कर रहे कांग्रेस नेता


कैसे शुरू हुई चर्चा

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि जब वह राजनीति में आए थे, तब उन्होंने नहीं सोचा था कि उन्हें लोकसभा सदस्यता से कभी अयोग्य घोषित किया जाएगा, हालांकि इससे उन्हें लोगों की सेवा करने का ‘‘बड़ा मौका’’ मिला है। गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत ने 2019 में ‘‘मोदी उपनाम’’ को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़े मामले में राहुल को इस साल की शुरुआत में आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के ऐलान के बाद, कांग्रेस नेता को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 


भाजपा ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उनकी सदस्यता (कांग्रेस नेता राहुल गांधी) न्यायालय के आधार पर गई हैं लेकिन उनके मन में यह भाव दृढ था कि, कांग्रेस पार्टी का युवराज होने के नाते वे देश के भी युवराज हैं और उनपर कोई कार्रवाई नहीं होगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले पर ज़मानत पर राहुल गांधी जिनकी संसद की सदस्यता भी चली गई। अब नए संसद भवन का बहिष्कार करते हैं और विदेश में जाकर भारत राष्ट्र को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते...क्या उनके राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन ने पैसा दिया है?

प्रमुख खबरें

Sonu Sood Secrets Diet Plan | सोनू सूद ने अपनी डाइट के राज खोले, कहा- मैं न तो शराब पीता हूँ और न ही चपाती खाता हूँ

ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर बोले रोहित शर्मा, फ्यूचर कैप्टन पर भी दिया ये बयान

हाड़ कापने वाली सर्दी से बचने के लिए इन Beaches पर घूम आएं, गर्मी का होगा एहसास, प्लान करें बजट में ट्रिप

Korean Drama जैसी क्यों हो गई साउथ कोरिया की सियासत, यून सुक योल को क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही पुलिस?