बिंद्रा ने विदेश जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2017

नयी दिल्ली। भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने खेल मंत्रालय से विदेशों में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है जिससे कि उन्हें पैरा तैराक कंचनमाला पांडे की तरह समय पर मदद नहीं मिलने के कारण मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े। पांडे को बर्लिन में पैरा तैराकी चैंपियनशिप के दौरान अपने साथी तैराकों से पैसे मांगने को बाध्य होना पड़ा क्योंकि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत राशि उनके पास समय पर नहीं पहुंची थी। इस घटना के बाद बिंद्रा ने कंचनमाला को उस फाउंडेशन के जरिये स्कालरशिप दिलवाई जिसका वह हिस्सा हैं।

 

बिंद्रा ने खेल मंत्री विजय गोयल को लिखे पत्र में कहा, ‘‘बर्लिन में हमारे पैरालंपिक खिलाड़ी से जुड़ी हाल की घटना ने खिलाड़ी प्रबंधन को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। भारतीय खेलों में इस तरह की चीजों का होना जारी है और इससे जो अच्छे काम किए जाते हैं उन पर ये घटनाएं हावी हो जाती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में मेरा सुझाव है। बेहद चिंताजनक मामलों को सुलझाने के लिए सभी खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाए विशेषकर जब वे दूसरे देश में हों और साथ ही आकस्मिक कोष बनाया जाए जिससे कि खिलाड़ियों को समय पर सहायता दी जा सके। यह खेल मंत्रालय की बेहतरीन पहल होगी।'

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...