मुंबई। अदाकारा जायरा वसीम अभिनीत फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का पोस्टर फिल्म के निर्माता आमिर खान ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया। संगीत आधारित यह फिल्म एक लड़की की कहानी है जो गायिका बनना चाहती है। फिल्म का निर्देशन आमिर के पूर्व सहायक अद्वैत चंदन ने किया है।
पोस्टर में एक स्कूल छात्रा कंधे पर बैग लटकाए नजर आ रही है, जिसके बैग में माइक पड़ा है। पोस्टर पर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की तारीख दो अगस्त भी लिखी है। ‘दंगल’ अदाकारा के साथ आमिर भी फिल्म में नजर आएंगे। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का टीजर पिछले साल दिसंबर में जारी किया गया था।